Connect with us

जशपुर

मुख्यमंत्री बघेल ने किसान भाइयों से अपनी खरीफ एवं उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने की अपील की

avatar

Published

on

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी किसान भाइयों से अपनी खरीफ और उद्यानिकी फसलों का बीमा का बीमा कराने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने किसान भाइयों के नाम जारी अपनी अपील में कहा है, कि मौसम की अनिश्चितता और स्थानीय प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी किसानों की आय बनी रहे, इसलिए फसलों को बीमित कराना जरूरी है। शासन द्वारा किसान भाइयों को फसल बीमा की सुविधा प्रीमियम राशि पर उपलब्ध कराई जा रही है । खरीफ फसलों के बीमा के लिए किसान भाइयों को प्रीमियम राशि का 2 प्रतिशत  और उद्यानिकी फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम राशि का 5 प्रतिशत अंशदान के रूप में देना होता है । किसान भाई थोड़ी सी रूचि और थोड़ी सी राशि जमा कर अपनी फसलों का बीमा कराकर  बड़े जोखिम से बच सकते हैं। प्राकृतिक आपदा एवं मौसम की अनिश्चितता के चलते होने वाली फसल हानि,उत्पादन में कमी की भरपाई  मिलने बीमा दावा राशि से हो जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान धान सिंचित एवं असिंचित ,अरहर, मूंग, उड़द, मक्का एवं उद्यानिकी फसलों का बीमा 15 जुलाई तक करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें   36 दिन की फरारी के बाद मोगा से हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने NSA लगाकर भेजा डिब्रूगढ़ जेल


 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में खेती-किसानी को समृद्ध और किसानों को खुशहाल बनाना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों एवं योजनाओं को देश भर में सराहा जा रहा है। छत्तीसगढ़ की पहचान कृषि मॉडल राज्य के रूप में होने लगी है। किसानों को मदद पहुंचाने, उन्हें उनका हक दिलाने के मामले में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने अपने किसानों को सबसे पहले रबी सीजन 2021-22 की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान किया है। खरीफ सीजन शुरू होने से पहले ही हमने डेढ़ लाख से ज्यादा किसानों को उनके द्वारा दी गई प्रीमियम राशि के एवज में 304 करोड़ 38 लाख रुपए के क्लेम राशि का भुगतान किया है।

यह भी पढ़ें   MS हेल्थ केयर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थय एवं फिटनेस शिविर का किया गया आयोजन

खरीफ सीजन 2021 में राज्य के 4 लाख से अधिक किसानों द्वारा दी गयी किसान प्रीमियम राशि के एवज में 758 करोड़ 43 लाख रुपए का भुगतान किया गया है । किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित उद्यानिकी फसल बीमा योजना अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए और जोखिम से बचने के लिए फसलों का अनिवार्य रूप से बीमा कराना चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जशपुर

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला शाखा जशपुर के वार्षिक कैलेंडर का मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने किया विमोचन, विमोचन के अवसर पर कहा कि कैलेंडर शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी

avatar

Published

on

जशपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने मुख्यमंत्री निज निवास बगिया में विमोचन किया। विमोचन के अवसर पर सीएम मिसेज ने फेडरेशन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कैलेंडर शिक्षकों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है। इसमें वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी , अवकाश , पर्व सभी की विस्तृत जानकारी शिक्षकों को प्राप्त होने के साथ-साथ यह कैलेंडर फेडरेशन के प्रति शिक्षकों के समर्पण भाव को भी प्रदर्शित करता है।


सीएम मिसेज ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं, शिक्षक राष्ट्रीय विचारों को निचले स्तर तक पहुंचाते हुए लोगों में राष्ट्रीय भावना का विकास करते हैं। कैलेंडर विमोचन के अवसर पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया एवं महिला पदाधिकारियों के द्वारा भी पुष्पगुच्छ भेंट की गई। कैलेंडर विमोचन पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने आभार ज्ञापित करते हुए कैलेंडर भेंट किया।

यह भी पढ़ें   छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला शाखा जशपुर के वार्षिक कैलेंडर का मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने किया विमोचन, विमोचन के अवसर पर कहा कि कैलेंडर शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी


विमोचन के अवसर जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष टिकेश्वर भोय, जिला सचिव उत्तम पैंकरा, जिला कोषाध्यक्ष ब्रज किशोर निषाद, संरक्षक मोहम्मद कायम अली, संयोजक रविशंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र खूंटिया, सँयुक्त सचिव रवि किरण डनसेना,द्वय सन्गठन मंत्री सरस्वती जगत, शीलसाय टोप्पो,द्वय महामंत्री सिंधु पैंकरा, रत्नेश देवता, ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा पुरेन्द्र यादव,कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष भरत यादव,कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव, दुलदुला ब्लॉक अध्यक्ष दीपक मार्टिन बड़ा, फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कुमार यादव पत्थलगांव ब्लॉक कोषाध्यक्ष कुमत साय पैंकरा,अनूप रजक, जुल्फिकार अहमद ,नूर उल हक राइन, अरविंद निराला, रोशन सोरेग, मोबिन आलम, राजकुमार भदोरिया, अंजू मनहर, फावी ओला तिर्की, ललित मोहन यादव,खुशानंद पैंकरा, लाल देव भगत, यग्यो साहू, बसंती भगत, सरिता मिंज,गुलसागर पैंकरा, गुलशन तिर्की, कुमारी संगीता, लखन लाल भारद्वाज, ईश्वर पैंकरा, बृजेश तिग्गा ,जयदयाल पैंकरा,शैलेंद्र कुमार भगत,रविन्द्र साय, राकेश कुमार सिंह ,पीटर साय, बजरंग मोदी उमेश कुमार बर्मन,विकास गौर के अलावा शिक्षक संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्रसाशनिक फेरबदल जारी, 11 थानों के थाना प्रभारी बदले… यहाँ देखें पूरी लिस्ट

avatar

Published

on

जशपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, इसी बीच राज्य में प्रसाशनिक फेरबदल जारी है। हाल ही पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस विभाग में तबादला किया गया। बताया जा रहा है कि निरीक्षक-उप निरीक्षक समेत कई TI का ट्रांसफर हुआ है। DIG ने 11 थानों के थाना प्रभारी बदले। कानून व्यवस्था को देखते हुए DIG ने ये बड़ा फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पुलिसकरर्मियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के मुताबिक एसएसपी ने पुलिस थानों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित सहायक उप निरीक्षकों का तबादला किया है।

यह भी पढ़ें   बिलासपुर में अधूरे निर्माण कार्य को पूरा होने तरसता प्रगति मैदान प्रोजेक्ट - अमर अग्रवाल
Continue Reading

जशपुर

बिलासपुर: ACCU व सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, शातिर चोर चढ़े पुलिस की हत्थे… 42 लाख से अधिक की रकम जब्त

avatar

Published

on

बिलासपुर। दिनॉक 21.05.23 की प्रर्थीया सरजोनी साहू पति तुलसी राम निवासी अभिषेक नगर बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.05.2023 के सुबह 11.00 बजे अपने पविार के साथ बबल्स वाटर पार्क गये हुये थे,पडोसी द्वारा सूचना मिला की आपके मकान में चोरी हो गया है। सूचना मिलने पर वापस घर आकर देखने पर कमरे का ताला तोडकर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्व किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा तत्काल निर्देशित करते हुये आरोपियो की धरपकड हेतू निर्देशित किया गया जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यु.बिलासपुर एंव थाना सिविल लाईन की सयुक्त टीम गठित कर टीम रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गंभीरता पूर्वक प्रकरण के नकाबकोश आरोपियो की खोजबीन की जा रही थी पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल तथा आस-पास कालोनी एवं शहर एंव आउटर के मार्गो की सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन किया गया सीसीटीव्ही फुटेज में एक नीले रंग के बिना नंबर के बुलेट मोटर सायकल में तीन नकाबकोश आरोपी एक एयर बैंग रखे हुये उसलापुर, धुरीपारा मंगला होते हुये रतनपुर के तरफ भागते हुये दिखाई दिये। उक्त आरोपियो का पीछा करने के लिये पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा खोजबीन करते हुये ग्राम सेलर एनीकट रोड के पास एक नीले रंग का बुलेट मोटर सायकल दिखाई दिया जिसे पीछा करते हुये घेराबंदी कर पकडा गया। मोटर सायकल में तीन व्यक्ति 1-सुरज विश्वकर्मा पिता रामाधार विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) 2- विशु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवासी उम्र 20 साल निवासी गायत्री मंदिर के पास सरकण्डा थाना सरकण्डा 3- किशोरी लाल बंजारे पिता जोहन लाल बंजोर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर मिले जिसमें पीछे बैठे विशु श्रीवास अपने कंधे में एयर बैंग लटकाया हुआ था। बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 25 लाख रूपय नगद एंव सोने चांदी के आभुषण बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें   06 अगस्त राशिफ़ल: जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन

उक्त आरोपियो को हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ किया गया जिन्होने पुछताछ में पहले तो स्वंय घटना स्थल जाकर चोरी करना स्वीकार किये किन्तु उक्त तीनो आरोपियो से कडाई से पुछताछ करने पर तीनो आरोपियो ने बताया कि ग्राम नगपुरा का शिवदीप तिवारी हमारे पास आया और बोला की तुम तीनो लोगो को चोरी का आरोपी बनना है जिसके एवज में तुम लोगो को एक-एक लाख रूपय दुगंा और तुमको कोर्ट से छुडवाने का खर्चा मै करूंगा कहने पर तीनो आरोपियो द्वारा पैसे के लालच में आकर शिवदीप तिवारी द्वारा एक बैग में नगदी पैसा और सोने चांदी तथा घटना मंे प्रयुक्त मोटर सायकल को देकर आसपास क्षेत्र मे घुमने के लिये भेज दिया गया। उक्त तीनो आरोपियो द्वारा बताने पर प्रकरण के मास्टर माईंड अपराधी शिवदीप तिवारी का पतासाजी किया गया जो शिवदीप तिवारी को ग्राम नगपुरा से हिरासत में लेकर बारीकी एव कडाई से पुछताछ किया गया। जो पहले तो घटना करने से इंकार करता रहा तथा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया जा रहा था।

किन्तु कडाई से पुछताछ करने पर आरोपी शिवदीप तिवारी टुट गया और बताया कि प्रार्थीया सरोजनी साहू की सगी बहन रूकमणी साहू निवासी लखराम द्वारा बताया गया कि उसकी बहन सरोजनी साहू वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती है जो अनाप सनाप पैसा कमाकर अपनेे घर में बहुत बडी रकम एंव सोने चांदी के आभुषण रखी है। जिसे चोरी करने का प्लान बनाते है बोलने पर प्लान के मुताबिक रूकमणी साहू के घर में मै शिव साहू,गोलू कश्यप,गजेन्द्र कश्यप सभी लोग घटना करने के लिये मिंटीग किये उसके बाद दिनांक 21.05.2023 को रूकमणी साहू द्वारा अपनी बहन प्रार्थीया सरोजनी साहू के साथ बबल्स वाटर पार्क घुमने प्लान कर बबल्स वाटर पार्क चले गये। प्लान के मुताबिक शिवदीप तिवारी अपने साथी समेस कश्यप से बुलेट मोटर सायकल मांगकर तीनो आरोपी के साथ अभिषेक नगर पहुचे एवं प्रार्थीया एवं उनके परिवार वालो के बबल्स वाटर पार्क जाने के 5से 10 मिनट के अंदर ही आरोपी शिवदीप तिवारी,गोलू कश्यप व गजेन्द्र कश्यप के द्वारा एक नीले रंग के बिना नंबर के बुलेट मोटर सायकल में नकाबकोश होकर घटना स्थल पहुचे और पानी पीने के बहाने दरवाजा खुलवाकर घर अंदर दबीश दिये घर में केवल दो बुजुर्ग महिला थी, जिनका मुह बंद कर उपर के कमरे मे बंद कर दिया और नीचे के कमरे के आलमारी को ताला तोडकर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने चांदी के आभुषण को चोरी करना बताये । चोरी करने के बाद प्रकरण के मुख्य मास्टरमाईडं आरोपी शिवदीप तिवारी द्वारा चोरी किये गये रकम में से 25 लाख रूपय एवं कुछ सोने चांदी के आभुषण को फर्जी चोरी का आरोपी बनाकर सुरज,विशु,और किशोरी लाल बंजारे को देना बताया तथा चोरी किये गये रकम में से 15 लाख रूपय को स्वयं शिवदीप तिवारी द्वारा अपने साथ रखना तथा बाकी अन्य रकम को गोलु कश्यप को देना बताया।

यह भी पढ़ें   सूरजपुर : मेजर ध्यानचंद की जयंती पर इंडोरस्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

मौके पर ही 80 हजार रूपय विशु श्रीवास को देना एंव प्लान तैयार करने में सहयोगी गजेन्द्र कश्यप को 50 हजार रूपय देना बताया। जिस पर प्रकरण में अन्य आरोपियो की खोजबीन करते हुये गजेन्द्र कश्यप एवं रूकमणी साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना अब तक एक महिला आरोपिया सहित कुल 08 आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है तथा आरोपियो से सोने चांदी के आभुषण किमती लगभग 3 लाख रूपये एवं नगदी रकम 4120000 रूपय बरामद कर जप्त किया गया है। प्रकरण में और 02 आरोपी फरार है तथा अन्य नगदी एवं सोने चांदी के आभुषण भी बरामद होने की संभावना है।


प्रकरण में प्रकरण की प्रार्थीया सरोजनी साहू द्वारा उक्त चोरी की प्रथम सूचना पत्र में सोने चांदी के आभुषण एवं 20 हजार रूपये चोरी होने का रिपोर्ट किया गया है। किन्तु चोरी के आरोपियो से भारी भरकम रकम एवं सोने चांदी के आभुषण बरामद होने पर प्रकरण की प्रार्थीया को तलब कर इस संबंध में पुछताछ किया गया जो अभी तक कोई स्पष्ठ जवाब नही दे पाई है। प्रकरण में प्रार्थीया वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती है, जो उक्त रकम किसी बडे ठेकेदार या व्यापारी के होने की संभावना है। प्रकरण में पुछताछ एवं जांच जारी है। प्रकरण में और भी खुलासा होने की सभ्ंाावना है।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending