महासमुन्द
पहले Ram Charan और अब ‘गेम चेंजर’ के सेट से लेक हुई Kiara Advani की तस्वीर, देखकर ख़ुशी से झूम उठे फैन्स

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से नई सफलता हासिल करने वाले साउथ सुपरस्टार राम चरण को बड़े पर्दे पर वापसी करते देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। एक्टर की आने वाली फिल्म का नाम गेम चेंजर है, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही है.
इस फिल्म में राम चरण के साथ बी टाउन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
इन दिनों गेम चेंजर की शूटिंग चल रही है। ऐसे में फिल्म के सेट से दोनों फिल्म कलाकारों की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. अक्सर देखा जाता है कि आए दिन फिल्मों के सेट से स्टारकास्ट की तस्वीरें लीक होती रहती हैं। हाल ही में वॉर 2 के सेट से सुपरस्टार ऋतिक रोशन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। अब इस लिस्ट में नया नाम राम चरण और कियारा आडवाणी का जुड़ रहा है।

फिल्म गेम चेंजर के सेट से इन दोनों की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कियारा साड़ी में बिल्कुल अलग दिख रही हैं। वहीं फॉर्मल पेंट शर्ट में राम चरण का लुक बेहद अलग लग रहा है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कियारा और राम को उनकी फिल्म की शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया है। आलम ये है कि दोनों की ये तस्वीरें अब खूब चर्चा में हैं।
इस डायरेक्टर की फिल्म गेम चेंजर है
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर का निर्देशन साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता शंकर कर रहे हैं। ये वही शंकर हैं, जो इससे पहले आई, रोबोट और अपराचित जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। उम्मीद है कि शंकर की गेम चेंजर भी सफलता का सिलसिला जारी रखेगी।
क्राइम
करोड़ों का अवैध सोना जब्त : लग्जरी कार सवार 5 लोगों के पास मिला लगभग 5 करोड़ का सोना

महासमुंद छत्तीसगढ़ का सीमाई जिला है। ओडिशा की सीमा से गांजा और सोने-चोदी की तस्करी के मामले यहां आए दिन पकड़ में आते रहते हैं। लेकिन एक साथ 5 करोड़ का सोना मिलना बड़ी बात है।
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के सीमाई जिले महासमुंद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिले की सिघोडा पुलिस ने लग्जरी कार से 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये के 7.861 किलोग्राम सोने के बिस्किट, सोने की पत्तियों के साथ 5 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार सोना लेकर खड़गपुर से महाराष्ट्र जा रहे थे। सड़क मार्ग से इतने बड़े पैमाने पर बिना कोई वैध दस्तावेज के परिवहन को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
बताया गया है कि बरामद सोने की कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। 7.861 किलोग्राम जब्त सोने में कुछ बिस्किट के साथ पत्तियों के आकार वाली पतली पट्टियां भी शामिल हैं।
सिघोडा पुलिस ने इन्हे वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पकड़ा है। कार सवारों के पास सोने का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर धारा 102 के तहत जब्त कर जांच के लिए डीआरआई को सौंपा गया है।
क्राइम
CG Crime: अवैध नशीली पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख का गांजा जब्त

महासमुंद. नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से साढ़े 12 लाख का गांजा जब्त किया है. साथ ही गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस को मुखीबर से सूचना मिली कि, कार क्रमांक CG17KK5397 ओडिशा से अवैध गांजा तस्करी कर रायपुर खपाने के लिए लेकर जा रहे हैं.
वहीं पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार कार को रोककर जब जांच की तो आरोपियों के कब्जे से 50 पैकेट कुल 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजे और वाहन की कुल कीमत 15.50 लाख रुपये आंकी जा रही है. मामले में पुलिस ने धनु मंडावी निवासी आजाद चौक जिला बलौदा बाजार और सैयद अशफाक निवासी यदुनंदन नगर बिलासपुर को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की चेतना तिवारी ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की बहू और इंदौर शहर की बेटी चेतना जोशी तिवारी (उम्र 29) ने मिसेज इंडिया 2023 (Mrs India 2023) का खिताब जीता है. इसके साथ ही चेतना अब देश की सबसे खूबसूरत विवाहित महिला बन गई हैं. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो शहर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में देशभर से 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में चेतना तिवारी (Chetana Tiwari) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज इंडिया 2023 का ताज अपने सिर पर सजाया. उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ ही जिले और प्रदेश में खुशी का माहौल है.
चांपा में निलेश तिवारी के साथ चेतना की शादी हुई थी. शादी के बाद भी अपने जज्बे को कायम रखकर चेतना ने यह मुकाम हासिल किया है. चेतना ने कोलंबो में 13 से 19 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी. चेतना के ससुर राजेश तिवारी ने बताया कि दो साल पूर्व निलेश और चेतना का विवाह हुआ था. चेतना अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक भी हैं. वह श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट आफ लिविंग से भी जुड़ी हुई हैं. वे आर्ट आफ लिविंग और हैप्पीनेस प्रोग्राम की फैकल्टी को भी प्रशिक्षण देती हैं.
राजेश तिवारी ने बताया कि जैसे ही यह उपलब्धि हासिल हुई, व्हाट्सप्प पर उनके बेटे ने कार्यक्रम का लिंक शेयर किया. इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है. चेतना तिवारी 23 जुलाई को अपने पति के साथ कोलंबो से इंदौर पहुचेंगी. इसके बाद ही तय होगा कि वे चांपा कब आएंगे.
-
देश4 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम4 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम4 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम4 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़4 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
क्राइम4 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
मनोरंजन4 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
छत्तीसगढ़4 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन