वीडियो
लड़की के स्टंट के चक्कर में बॉयफ्रेंड का हुआ बुरा हाल, VIDEO देखकर लोग बोले- ऊप्स…

सोशल मीडिया की दुनिया में छाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई हंसाने-गुदगुदाने वाला वीडियो बनाता है, तो कोई स्टंट या प्रैंक जैसे वीडियोज अपलोड करता है. इस कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां लड़की के स्टंट के चक्कर में उसके बॉयफ्रेंड का बुरा हाल हो जाता है. लड़की को लगता है कि वह जो कर रही है, उसमें अपना शत प्रतिशत दे देगी, लेकिन अंत में ऐसा होता नहीं है.
वायरल वीडियो में काला चश्मा लगाए एक लड़का कुर्सी पर लेटा हुआ नजर आता है. इस बीच, गर्लफ्रेंड उसके सिर पर पानी से भरा बोतल रखती है. फिर कैमरे की ओर इशारा करते हुए भागकर पीछे चली जाती है. यहां जमीन पर एक फुटबॉल है, जिसे लड़की किक कर बॉयफ्रेंड के सिर पर रखी बोतल को गिराने की कोशिश करती है. लेकिन उसके बाद जो हुआ, शायद ही उसके बॉयफ्रेंड ने सोचा होगा. बॉल सीधे लड़के के चेहरे पर आकर लगती है.
ट्विटर पर 10 सेकंड के इस वीडियो को @HldMyBeer34 नाम के अकाउंट के शेयर किया गया है. वहीं कैप्शन में लिखा है- शी शूट्स, शी स्कोर्स. साथ ही हैरान परेशान वाली इमोजी भी लगाई है. इस वीडियो को 34 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि 140 लोगों ने इसे अपनी फीड पर शेयर किया है.
इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि बोतल तो बस एक बहाना था. दूसरे यूजर ने सवाल किया है कि बॉयफ्रेंड ने सनग्लास क्यों नहीं हटाया. इसी तरह एक और यूजर ने सवाल किया है कि उसे ऐसी लड़की मिली कहां से.
यहां देखिए वीडियो
She shoots…she scores! pic.twitter.com/n6lo4zydyO
— Hold My Beer (@HldMyBeer) September 3, 2021
Viral News
दिल्ली में बुजुर्ग महिला की बहादुरी: आवारा सांड से डटकर मुकाबला कर लोगों का दिल जीता

दिल्ली के आया विहार में एक बुजुर्ग महिला की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक आवारा सांड अचानक महिला पर हमला कर देता है। लेकिन महिला हिम्मत नहीं हारती और सांड के सींगों को पकड़कर उसका डटकर सामना करती है।
करीब 30 सेकंड तक महिला अकेले ही सांड को रोके रखती है, जिससे लोग उसकी दिलेरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति, जो ब्लू टी-शर्ट में है, भी आकर सांड को काबू करने की कोशिश करता है। इस पूरी घटना का वीडियो एक्स हैंडल @gharkekalesh पर शेयर किया गया, जिसे 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
लोग महिला की बहादुरी की सराहना करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “ब्लू शर्ट वाले अंकल तो रियल हीरो निकले।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “महिला की बहादुरी को सलाम है। सांड भी सोच रहा होगा कि किससे पंगा ले लिया।”
blog
2024 में धमाल मचाने वाली Web series: मिर्जापुर से लेकर द फैमिली मैन तक

रायपुर/बिलासपुर ब्यूरो। ओटीटी पर इस समय फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। साल 2024 में मिर्जापुर, पंचायत से लेकर दिल्ली क्राइम तक के न्यू सीजन को रिलीज किया जा रहा है। कई वेब सीरीज अभी रिलीज होने की कतार में हैं, जिनका दर्शक इंतजार कर रहे हैं। इसी को देखते हुए हम आपको आज उन चुनिंदा वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जिनका नया सीजन आ चुका है और ईने वाला है।
साल 2024 में धमाल मचाने वाली चुनिंदा वेब सीरीज।
- Guns & Gulaabs Season 2 Netflix
- Mirzapur 3 Prime Video
- The Family Man 3 Prime Video
- Delhi Crime 3 Netflix
- Kota Factory 3 Priem Video
- Panchayat 3 Priem Video
- She 3 Netflix
- Mismatched 3 Netflix
- Paatal Lok 2 Prime Video
- Aashram 4 MX Player
Aashram 4 MX Player
Aashram 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के नए सीजन की टीम काफी दिनों से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है जो कि तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में अदिति पोहिनकर और बॉबी देओल दिखाई दे रहे हैं।
स्टार कास्ट – बॉबी देओल, अदिति सुधीर पोहनकर
कहां होगी रिलीज – एमएक्स प्लेयर
Paatal Lok 2 Prime Video
पाताल लोक के पहले सीजन की सफलता के बाद एक बाद फिर इसका दूसरा सीजन दर्शकों के लिए आने वाला है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर को ऑफिशियल नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि इस बार हाथीराम चौधरी एक नया केस सॉल्व करते हुए दिखाई देंगे।
स्टार कास्ट – रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली
कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स
Mismatched 3 Netflix
इस रोमांटिक सीरीज दो किरदारों के रोमांटिक सफर के उतार-चढ़ाव को दिखाती है। इसमें रोहित सराफ ऋषि शेखावत के किरदार में नजर आते हैं, जबकि प्राजक्ता कोली डिम्पल आहूजा के रोल में हैं। इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।
स्टार कास्ट – रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली
कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स
She 3 Netflix
मुंबई में स्थापित इस वेब सीरीज के केंद्र में एक ऐसी पुलिस कांस्टेबल को दिखाया गया जो कि बेहद खतरनाक और शातिर ड्रग माफिया को पकड़ने के लिए अंडर कवर काम करती है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार हो रहा है। इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।
स्टार कास्ट – शिवानी रंगोले, अदिति सुधीर पोहनकर, विश्वास कीनी
कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स
Panchayat 3 Prime Video
एक इंटरव्यू में ‘पंचायत’ के डायरेक्टर दीपक मिश्रा ‘पंचायत 3’ लेकर आ रहे हैं।
स्टार कास्ट – जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन राय
कहां होगी रिलीज – अमेजन प्राइम वीडियो
Kota Factory 3 Prime Video
नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री के सीजन 3’ की रिलीज हो चुकी है। अपने दो सीजन से धमाल मचाने वाली कोटा फैक्ट्री का तीसरे सीजन 2024 में भी धमाल मचा रही है। इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।
स्टार कास्ट – मयूर मोरे, जितेंद्र कुमार, रंजन राज, रेवती पिल्लई, आलम खान
कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स
Delhi Crime 3 Netflix
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में से एक दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन को 2022 में रिलीज किया गया था। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि शैफाली शाह एक बार फिर दिल्ली ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन 3 में किसी सच्ची धटना पर आधारित केस को सॉल्व करती हुई दिखाई देंगे। उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का तीसरा सीजन भी फैंस को इस साल देखने को मिलेगा। इसके तीसरे सीजन की जानकारी एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स द्वारा दी जा चुकी है।
स्टार कास्ट – शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अनुराग अरोड़ा
कहां होगी रिलीज – नेटफ्लिक्स
The Family Man 3 Prime Video
द फैमिली मैन के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। यह तो साफ है कि मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी की भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार नए सीजन में तिवारी और उनकी फोर्स नए दुश्मनों से भिड़ते हुए दिखाई देंगे।
स्टार कास्ट – मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी
कहां होगी रिलीज – अमेजन प्राइम वीडियो
Mirzapur 3 Prime Video
इस सीरीज के नए सीजन का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है। इस बार नए सीजन में दिखाया जाएगा कि कालीन भैया अपने बेटे मुन्ना के मारे जाने के बाद अकेले पड़ चुके हैं और दूसरी ओर गुड्डू पंडित (अली फजल) अपना बदला पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। अभी इसके ट्रेलर और रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, इसकी शूटिंग चल रही है।
स्टार कास्ट – अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी
कहां होगी रिलीज – अमेजन प्राइम वीडियो
खेल
IND vs SA 2nd Test Scorecard: मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर… साउथ अफ्रीका सबसे शर्मनाक स्कोर पर

IND vs SA 2nd Test Scorecard: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच बुधवार (3 जनवरी) से केपटाउन में जारी है.
इस मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
मगर मियां भाई के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनका यह फैसला तुरंत ही गलत साबित कर दिया. सिराज ने एक के बाद एक विकेट लेना शुरू किया तो अफ्रीकी टीम जरा भी नहीं संभल सकी. सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई.
सिराज ने 15 रन देकर झटके 6 विकेट
सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन को अपना शिकार बनाया. अफ्रीका ने 15 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर 34 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा था.
इसके बाद अफ्रीका की पूरी पारी 55 रनों पर ढेर हो गई. मैच में मोहम्मद सिराज का कहर ऐसा था कि अफ्रीकी टीम के लिए वेरियने ने 15 और बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
-
देश4 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम4 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम4 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम4 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़4 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
क्राइम4 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
मनोरंजन4 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
छत्तीसगढ़4 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन