Connect with us

मनोरंजन

RARKPK Day 1 Box Office: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बॉक्‍स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन ये रहा हाल

avatar

Published

on

करण जौहर की मच अवटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त से ही यह चर्चा में थी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से लेकर धर्मेंद्र, जया बच्चन व शबाना आजमी जैसे दिग्गज स्टार्स से सजी इस फिल्म को करण जौहर ने अपनी बाकी फिल्मों की तरह ही ग्रैंड ट्रीटमेंट दिया। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक ने अच्छा-खासा बज़ क्रिएट किया। लेकिन क्या यह बज़ फिल्म को तगड़ी ओपनिंग दिला पाएगा? ओपनिंग डे पर यह कितनी कमाई करेगी? फिल्म की एडवांस बुकिंग मंगलवार, 25 जुलाई से शुरू हुई थी और गुरुवार 27 जुलाई की रात तक, इसके एक लाख टिकट बिके। पहले दिन यानी 28 जुलाई को RARKPK ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया, आइए बताते हैं।

मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में बॉक्स ऑफस पर सिर्फ दो हिंदी फिल्में- ‘द केरल स्टोरी’ और ‘जरा हटके जरा बचके’, अच्छा परफॉर्मं कर पाई हैं। इनके अलावा साउथ से लेकर हॉलीवुड तक की जो भी फिल्में रिलीज हुईं, वो फुस्स ही साबित हुईं। हालांकि अभी तीन हॉलीवुड फिल्में (‘ओपेनहाइमर’, ‘बार्बी’ और ‘मिशन इम्‍पॉसिबल 7’) बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं, लेकिन दर्शकों को लंबे समय से एक अच्छी हिंदी फिल्म का इंतजार था, जो कहीं न कहीं Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के रूप में पूरा हुआ है। हालांकि ओपनिंग डे पर फिल्म को सुबह और दोपहर के शोज में कुछ खास दर्शक नहीं मिले। लेकिन शाम तक दर्शक बढ़े तो संभव है कि फिल्म की कमाई भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें   बिग बॉस से बाहर हुई वड़ा पाव गर्ल

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Collection Day 1:
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ओपनिंग डे यानी पहले दिन 12 करोड़ रुपये कमा सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में गुरुवार रात तक करीब 1 लाख टिकटों की बिक्री हुई। इससे फिल्म ने 3-5 करोड़ रुपये तक की कमाई की। शुक्रवार, 28 जुलाई को सुबह और दोपहर के शोज में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 12-13% रही। बहुत ज्यादा दर्शक फिल्म को देखने नहीं पहुंचे। लेकिन शाम के शोज तक अगर दर्शक बढ़े तो फिल्‍म फिल्‍म 14 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। यानी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पहले दिन का कलेक्शन 12-14 करोड़ रुपये रह सकता है।

खुलकर कमाने के लिए 14 दिन का वक्त
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के पास अभी बॉक्स ऑफिस पर खुलकर खेलने और जी-तोड़ कमाने का बढ़िया मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी इस फिल्म के साथ कोई बड़ी मूवी रिलीज नहीं हुई है। अब अगली बड़ी रिलीज सनी देओल की ‘गदर 2’ है, जोकि 11 अगस्त को रिलीज होगी। ऐसे में रणवीर और आलिया की इस फिल्म के पास पूरे 14 दिन हैं। कमाने का बढ़िया मौका है। फिल्म को देशभर में 3200 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़ें   छत्तीसगढ़ के सूदूर अंचलों में यातायात व माल ढुलाई को मिलेगा बल

पहले वीकेंड पर हो सकती है इतने करोड़ की कमाई
भले ही पहले दिन फिल्म की कमाई 12-14 करोड़ रुपये रहेगी, लेकिन वीकेंड पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई बढ़ सकती है। दो मुख्य बातें हैं, जिनसे इस फिल्म को फायदा होगा। एक तो वर्ड ऑफ माउथ। यानी फिल्म की जितनी तारीफ होगी, उतने ही लोग इसे देखने थिएटर्स में पहुंचेंगे। अभी तक फिल्म को लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स का जिस तरह का रिएक्शन मिला है, उसे देखकर कहा जा सकता कि फिल्म की कमाई यकीनन बढ़ेगी। बहुत संभव है कि यह पहले वीकेंड पर 18-20 करोड़ रुपये कमा ले। दूसरी बात यह कि लोगों को रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री भी पसंद आ रही है। फिल्म ‘गली बॉय’ के वक्त से ही रणवीर और आलिया की जोड़ी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी वो छाए हुए हैं। ऐसे में ये दो फैक्टर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की फर्स्ट वीकेंड की कमाई में बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं।

मनोरंजन

60 की उम्र में दुल्हनिया बनीं ये एक्ट्रेस, फेसबुक पर दी थी दिल, शादी की फोटो ने मचाया तहलका

avatar

Published

on

Suhasini Mulay Wedding: ‘जब प्यार किया तो डरना क्या…’ इस गाने के बोल को सच कर दिखाया सुहासिनी मुले ने. उन्होंने 60 साल की उम्र तक शादी नहीं की. लेकिन फिर फेसबुक पर उनकी वन एंड ओन्ली मिल गए. उन्होंने लोग क्या सोचेंगे-क्या कहेंगे ये कुछ नहीं सोचा और 60 की उम्र में ही शादी कर ली. उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.

फेसबुक पर दिल दे बैठी थीं सुहासिनी मुले
उन्होंने लव स्टोरी बताई थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी अपने हसबैंड से मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. मुझे सोशल मीडिया चलाना अच्छा नहीं लगता था.’ लेकिन एक दोस्त ने उन्हें अकाउंट बनाने की सलाह दी. यहीं से सुहासिनी मुले की फेसबुक पर एंट्री हुई. फेसबुक पर ही उनकी मुलाकात अतुल गुर्टू से हुई, जो भौतिक विज्ञानी हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे विज्ञान में कुछ रुचि थी. मेरा उनकी तरफ झुकाव हो गया.’ यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. एक दिन अतुल गुर्टू ने एक्ट्रेस से पूछा, ‘क्या आपका मोबाइल नंबर मिल सकता है.’ एक्ट्रेस ने रिप्लाई नें लिखा,’अच्छी लड़कियां अजनबियों को मोबाइल नंबर नहीं देतीं.’

यह भी पढ़ें   Bilaspur News: आयुष स्वास्थ्य मेला में 432 मरीजों का निःशुल्क इलाज

60 की उम्र में की शादी
धीरे-धीरे सुहासिनी मुले और अतुल गुर्टू का रिश्ता इतना गहरा हुआ कि उन्होंने तमाम सवाल-जवाब के बाद शादी का फैसला लिया. इस दौरान एक्ट्रेस के मन में कई प्रश्न खड़े हुए. लेकिन आखिर में उन्होंने शादी करने का फैसला ले ही लिया. 2011 में 16 जनवरी के दिन दोनों ने शादी की. एक-दूसरे से मिलने के 1.5 महीने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. अब अभिनेत्री 74 साल की हो गई हैं. सुहासनी ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्हें और अतुल को एक साथ शादी वाले अंदाज में देख पंडित जी हैरान रह गए थे.

यह भी पढ़ें   बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों के ठहराव की सुविधा में विस्तार किया गया

कई शो-फिल्मों में कर चुकी काम
मराठी के साथ हिंदी नाटकों और फिल्मों में भी सुहासिनी मुले काम कर चुकी हैं. ‘दिल चाहता है’, और ‘हू-तू-तू’ के लिए तो उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. ‘लगान’ मूवी में एक्ट्रेस आमिर खान की मां का रोल निभा चुकी हैं. लोग उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं.

Continue Reading

मनोरंजन

Bigg Boss 18: एक ‘वीकेंड का वार’ में दो एलिमिनेशन, ईडन रोज समेत ये मशहूर कंटेस्टेंट हुए बाहर

avatar

Published

on

बिग बॉस 18 के ‘वीकेंड का वार’ पर सभी घरवालों को डबल झटका मिला. इस हफ्ते सलमान खान के शो से एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट बाहर किए गए हैं. यामिनी मल्होत्रा और ईडन रोज का ‘बिग बॉस 18’ का सफर अब खत्म हो गया है.

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ से यामिनी मल्होत्रा और ईडन रोज का सफर खत्म हो गया है. दरअसल इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन खिलाड़ियों का एविक्शन हो गया है. सबसे पहले मेकर्स ने ‘मिड वीक एविक्शन’ की घोषणा की थी. ‘बिग बॉस 18’ के घर के अंदर हुए इस एलिमिनेशन में सभी घरवालों को चाहत पांडे, ईशा सिंह, यामिनी मल्होत्रा, कशिश कपूर, ईडन रोज और दिग्विजय सिंह राठी में से किसी एक को बाहर निकालना था. इन 6 कंटेस्टेंट में से ज्यादातर घरवालों ने दिग्विजय को वोट करते हुए उन्हें शो से बाहर निकाला.

दिग्विजय के एलिमिनेशन के बाद बिग बॉस की तरफ से ये ऐलान किया गया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और जल्द ही सलमान खान के इस शो में दूसरा एलिमिनेशन होने वाला है. बिग बॉस की तरफ से ये भी कहा गया था कि शो में इस हफ्ते कौन बाहर जाएगा, इसका फैसला अब जनता के हाथ में होगा. हालांकि उस समय न तो कंटेस्टेंट को डबल एलिमिनेशन की जानकारी थी न ही ‘बिग बॉस’ देखने वाली ऑडियंस को. ‘वीकेंड का वार’ के दूसरे एपिसोड में सलमान खान ने सभी घरवालों को झटका देते हुए कहा कि इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट शो से बाहर होने वाले हैं. लेकिन इन दोनों के एलिमिनेशन का ऐलान सलमान ने नहीं बल्कि बिग बॉस ने किया.

यह भी पढ़ें   बिग बॉस 18: रजत दलाल बने विजेता, दिग्विजय राठी हुए बेघर; प्रशंसकों का दावा- अब ट्रॉफी हमारी

खत्म हुआ यामिनी मल्होत्रा और ईडन का सफर
‘वीकेंड का वार’ के आखिर में बिग बॉस की तरफ से ये ऐलान कर दिया गया कि इस बार एक नहीं दो कंटेस्टेंट शो से बाहर होने वाले हैं. सबसे कम वोट्स मिलने की वजह से ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा शो से बाहर हो रही हैं. दरअसल इस हफ्ते श्रुतिका राज छोड़कर सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे. श्रुतिका राज ‘बिग बॉस 18’ की नई टाइम-गॉड होने की वजह से अगले दो हफ्ते तक वो एलिमिनेशन से सुरक्षित हैं.

एक हफ्ते में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हुए बाहर
‘बिग बॉस 18’ के घर में सबसे पहले दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ एंट्री की थी. इन दोनों के बाद यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री और ईडन रोज की एंट्री के साथ सलमान खान के शो में ग्लैमर का तड़का लगाया गया था. लेकिन इस हफ्ते इन 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में से तीन कंटेस्टेंट का एविक्शन हो गया है. अदिति मिस्त्री की बात करें तो दिग्विजय, ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा से पहले ही वो इस शो से बाहर हो चुकी हैं. अब शो में बची एकलौती ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट कशिश कपूर ‘बिग बॉस 18‘ में क्या कमाल दिखाती हैं? ये देखना दिलचस्प होगा.

Continue Reading

मनोरंजन

Digvijay Rathee की वापसी हुई तो किन 5 से लेंगे बदला? Salman Khan के सामने गिनाए नाम

avatar

Published

on

Digvijay Rathee Reveals his Enemies in Bigg Boss 18: दिग्विजय सिंह राठी के एविक्शन से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। फैंस शो में उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं। अगर दिग्विजय घर में दोबारा आते हैं, तो उनके सबसे बड़े दुश्मन कौन होंगे? आइए जानते हैं…

Digvijay Rathee Reveals his Enemies in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में जब से दिग्विजय सिंह राठी का एविक्शन हुआ है, सोशल मीडिया पर मेकर्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सेलिब्रिटीज से लेकर दर्शक तक मेकर्स के इस फैसले को अनफेयर बता रहे हैं। यही नहीं दिग्विजय की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं। इस बीच वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों खासतौर पर टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर से बात दिग्विजय के एविक्शन पर बात करेंगे।

लेटेस्ट शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान से बात करते हुए दिग्विजय ने घर के अंदर मौजूद अपने दुश्मनों का नाम रिवील किया है। माना जा रहा है कि अगर उनकी घर में वापसी होती है, जो उनके इन दुश्मनों को काफी मुश्किल हो सकती है। आइए जानते हैं कि दिग्विजय राठी ने किन-किन के नाम लिए हैं।

यह भी पढ़ें   'जब मैं दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो...'- BB OTT 3 में कृतिका मलिक ने कही ऐसी बात, जमानेभर में हो रही है थू-थू

वीकेंड का वार में आएंगे दिग्विजय राठी
बिग बॉस 18 के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने वीकेंड का वार से जुड़ा प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान खान, दिग्विजय सिंह राठी से उनके एविक्शन को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं, ‘किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतनी जल्दी बाहर हो जाएंगे। तुम बॉटम 6 में कैसे आ गए?’

सलमान खान का यह सवाल सुनते ही दिग्विजय राठी इमोशनल हो जाते हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि लोग यहां बहुत तेजी से बदल जाते हैं।’ इसके बाद सलमान खान घरवालों और दिग्विजय राठी के सामने चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर से सवाल पूछते हुए कहते हैं कि क्या उन्हें नहीं लगता था कि दिग्विजय राठी उनके ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। उन्हें बचा लेना चाहिए था। सलमान, चुम से सवाल करते हुए कहते हैं, ‘दिग्विजय के एलिमिनेशन का आपको बहुत दुख हुआ लेकिन आपका फोकस सिर्फ करणवीर मेहरा को टॉप 1 पर लाने पर था।’

यह भी पढ़ें   Box Office: बैड न्यूज का गुड कलेक्शन, 7 दिन में विकी कौशल की फिल्म ने वो किया जो अक्षय 2 हफ्ते में न कर सके

सलमान खान ने चुम और श्रुतिका से पूछा सवाल
प्रोमो में सलमान खान आगे कहते हैं, ‘जब कोई बाहर हो जाता है, तो आप रोते हैं और दुखी होते हैं लेकिन जब वह बाहर हुआ तो आपने उसका साथ क्यों नहीं दिया।’ बता दें कि इस प्रोमो के आने के बाद से कयास लगाया जा रहा है कि शायद दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 में दोबारा वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो घर के उन सदस्यों के लिए खतरा बढ़ सकता है जिनका हाथ वाकई दिग्विजय सिंह राठी के एविक्शन में था।

दिग्विजय के घर में दुश्मन कौन
बता दें कि सलमान खान ने जब दिग्विजय राठी से पूछा कि खुलकर बताएं कि उनके निष्कासन के पीछे कौन था? हालांकि प्रोमो में दिग्विजय ने स्पष्ट कुछ नहीं कहा लेकिन उनके दुश्मनों की सूची में सबसे ऊपर श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा का नाम होगा। जाहिर है कि उनके एविक्शन में सबसे ज्यादा हाथ इन्हीं लोगों का था।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending