Connect with us

व्यापार

लगातार तीसरे दिन सस्ता हो रहा सोना, फिसलते भाव के बीच चेक करें 10 ग्राम का रेट

avatar

Published

on

Gold Price Today, 16 August 2023: गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट जारी है. हफ्ते के तीसरे दिन भी सोना सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX Gold Price) आज 58900 रुपये के भी नीचे फिसल गया है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, आज चांदी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आइए चेक करें आज 10 ग्राम गोल्ड का क्या भाव (10 gram gold rates) हो गया है-

10 ग्राम गोल्ड का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58,862 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 70,020 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

यह भी पढ़ें   CG: गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़ कर महिलाएं बढ़ रहीं हैं स्वावलम्बन की ओर

ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर आज गोल्ड का भाव 1935 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी का भाव 22.63 डॉलर प्रति औंस पर है. ग्लोबल मार्केट में लगातार सोने-चांदी की कीमतों में आ रही गिरावट की वजह से डॉलर में रिकवरी देखने को मिल रही है. 

22 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव?

अगर 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 54,700 रुपये, मुंबई में 54,550 रुपये, कोलकाता में 54,550 रुपये, लखनऊ में 55,700 रुपये, बैंगलोर में 54,550 रुपये, जयपुर में 54,700 रुपये, पटना में 54,600 रुपये, हैदराबाद में 54,550 रुपये और भुवनेश्वर में 54,550 रुपये है. 

यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से हेमूनगर के लालवानी परिवार को मिली आर्थिक मदद

इस तरह चेक करें सोना असली है या नकली

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्‍योरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर

Bilaspur कलेक्टर ने की 15 साल से पुराने वाहनों की नीलामी की समीक्षा

avatar

Published

on

Bilaspur Collector reviewed the auction of vehicles older than 15 years

बिलासपुर, 19 अक्टूबर – कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों की मंथन सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर 15 साल से पुराने शासकीय वाहनों की नीलामी की प्रगति की समीक्षा की। वित्त विभाग द्वारा ऐसे सभी वाहनों को नीलामी के निर्देश दिए गए हैं।

जिले में 15 साल से पुराने विभिन्न प्रकार के 261 वाहनों की जानकारी सामने आई है। पुराने वाहनों की नीलामी के बाद संबंधित विभागों को नए वाहन मुहैया कराए जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि 30 अक्टूबर से पहले नीलामी की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में जिला आरटीओ श्री आनंद रूप तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने विभागवार प्रगति की जानकारी ली और सभी वाहनों को पोर्टल में कल तक दर्ज करने का निर्देश दिया। पंजीकृत वाहनों की अपसेट प्राइज निर्धारित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत यांत्रिकी और संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें   Gold Price Review: सोना 55000 तक पहुंचने से पहले आज ही कर लें खरीदारी, अभी भी 7600 रुपये है सस्ता

इस समिति द्वारा मौके पर जाकर भौतिक मूल्य का निर्धारण किया जाएगा। आरटीओ श्री तिवारी ने बताया कि स्क्रैपिंग से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान और शंका समाधान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।

वाहनों का विवरण

जिले में 261 वाहन 15 साल से पुराने चिन्हित किए गए हैं, जो विभिन्न प्रकार के हैं और 38 विभागों से संबंधित हैं। इनमें अधिकांश वाहन स्वास्थ्य विभाग, एसईसीएल और नगर निगम से संबंधित हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रेरित किया है, ताकि नीलामी की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

Continue Reading

बिलासपुर

Bilaspur News: 19 राईस मिलरों ने जमा नहीं कराई कस्टम मिलिंग का चावल, कलेक्टर ने थमाई नोटिस, 31अक्टूबर तक जमा करने दी मोहलत

avatar

Published

on

Bilaspur News: 19 rice millers did not deposit custom milling rice, collector served notice

बिलासपुर, 19 अक्टूबर – कस्टम मिलिंग योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव जिले के मिलर्स द्वारा किया गया है। इस उपार्जित धान के अनुसार, मिलर्स को नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदया, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नान में चावल उपार्जन की समीक्षा की गई, जिसमें समस्त मिलर्स को अनुबंध के अनुसार शत-प्रतिशत चावल जमा कराने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में, जिले के 19 मिलर्स द्वारा 10 लॉट से अधिक चावल जमा करना शेष है।

नोटिस जारी और अंतिम तिथि

कलेक्टर अवनीश शरण ने उन मिलर्स को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने शत-प्रतिशत चावल जमा नहीं किया है। उन्हें 31 अक्टूबर 2024 तक चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि मिलर्स निर्धारित समय में चावल जमा नहीं करते हैं, तो उनके द्वारा शासकीय धान उठाव हेतु जमा की गई प्रतिभूति राशि (बैंक गारंटी) के माध्यम से राशि वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।

यह भी पढ़ें   Gold Price Review: सोना 55000 तक पहुंचने से पहले आज ही कर लें खरीदारी, अभी भी 7600 रुपये है सस्ता

नोटिस प्राप्त मिलर्स की सूची

जिन मिलर्स को नोटिस जारी की गई है और जिन्हें 10 लॉट से अधिक चावल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करना है, उनमें निम्नलिखित नाम शामिल हैं:

  • कन्हैया एग्रो उद्योग
  • श्री रानी सती फूड्स
  • मॉ कैलाशवन्ती एग्रो इंडस्ट्रीज
  • सरस्वती एग्रो इंडस्ट्रीज
  • अम्बिका इंटरप्राइजेज
  • गोयल राईस मिल बिल्हा
  • मनोकामना एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड
  • मेसर्स राधा रानी राईस मिल
  • मेसर्स राजमुनी एग्रो
  • महामाया राईस इंडस्ट्रीज
  • गणपति एग्रो इंडस्ट्रीज
  • आदित्य राईस प्रोडक्ट
  • राघव राईस प्रोडक्ट
  • मॉ राईस इंडस्ट्रीज
  • श्री श्यामजी राईस इंडस्ट्रीज मोहतराई
  • श्री श्यामजी एग्रो इंडस्ट्रीज
  • किर्ति एग्रो मिल प्रा. लिमिटेड
  • बोल बम इंडस्ट्रीज
  • महादेव एग्रो

कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए सभी मिलर्स को समय पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि कोई कानूनी कार्यवाही न हो सके।

Continue Reading

देश

Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए नया रेट

avatar

Published

on

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को गिरावट हुई है। इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 160 रुपये गिरकर 60,000 रुपये हो गया है। कल ये 60,160 रुपये पर था। 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 55,000 रुपये है। चांदी की कीमत में 500 रुपये गिरकर 74,700 रुपये प्रति किलो हो गई है।

बडे़ महानगरों में क्या है सोने का रेट

  • दिल्ली: 24 कैरेट 60,200 रुपये; 22 कैरेट 55,150 रुपये
  • चेन्नई: 24 कैरेट 60,330 रुपये; 22 कैरेट 55,300 रुपये
  • कोलकाता: 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये
  • मुंबई: 24 कैरेट 60,000 रुपये; 22 कैरेट 55,000 रुपये
यह भी पढ़ें   बाबा रामदेव अब राजस्थान सरकार के निशाने पर! पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट, ऑयल मिल सील

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सोने का भाव 0.10 प्रतिशत गिरकर 1950.80 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर 0.20 प्रतिशत गिरकर 23.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। सोने-चांदी की कीमत फिलहाल एक सीमित दायरे में बनी हुई है। आने वाले समय में होने वाली अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक सोने की कीमत की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

वायदा में सोने-चांदी की कीमत

वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। 24 कैरेट के सोना का भाव एमसीएक्स पर 15 रुपये गिरकर 59,228 रुपये हो गया है। सोने में गिरावट मांग कम होने के कारण हुई है। सोने में आज 12028 लॉट्स का कारोबार हुआ है।

चांदी के भाव में एमसीएक्स पर 165 रुपये की गिरावट देखी गई है और इसका भाल 73,280 रुपये प्रति किलो हो गया है। आज चांदी में 14,078 लॉट्स का कारोबार हुआ है।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending