बस्तर
बस्तर द नक्सल स्टोरी ट्रेलर लॉन्च पर अदा शर्मा ने मंत्रों के उच्चारण से सबको चौंकाया

जब से ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोगों में बड़ी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और हर तरफ से इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
दर्शक बेसबरी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की दमदार तिकड़ी से आई है।
जैसी जैसी रिलीज डेट पास आ रही है, फिल्म के लिए उत्साह बढ़ते जा रहा है। हाल ही में ये खुलासा हुआ है कि अदा शर्मा ने फिल्म में आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है और अपने किरदार के लिए सही टोन सेट करने के लिए एक्ट्रेस ने दंतेश्वरी मां की पूजा कर उनका आशीर्वाद भी लिया है।
कुछ दिन पहले ही यह बात सामने आई थी कि अदा शर्मा ने बस्तर में रहकर दंतेश्वरी मां की पूजा-अर्चना सीखी है, और हाल ही में रायपुर में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अदा ने मां के श्लोक और मंत्र पढ़कर सभी को हैरान कर दिया। ये पहली बार हुआ है भारतीय सिनेमा में जब एक एक्ट्रेस ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर श्लोक और मंत्र का सेशन अयोजित किया हो, और अदा और टीम बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने अपने अप्रोच से दिल जीत लिया है।
आदा शर्मा ने बस्तर में अपने किरदार की हर छोटी-मोटी बात पर ध्यान दिया है, और इसका बड़ा क्रेडिट विपुल अमृतलाल शाह को जाता है। एक जिम्मेदार फिल्ममेकर और निर्माता के रूप में, विपुल किसी भी पहलू पर कमी नहीं करते और अपनी फिल्मों के कास्ट को किरदारों के लिए कठिन तैयारियों में शामिल करते हैं।
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा को अपने बेजोड़ अंदाज में देखा जा सकता है। दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलिमेंट से भरपूर यह फिल्म उन्हे एंटरटेन करने की क्षमता रखती है। द केरल स्टोरी की जबरदस्त सफलता के बाद, टीम एक और डेयरिंग और प्रभावशाली विषय के साथ वापस लौटी है, जिसका ट्रेलर सभी के उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है।
ट्रेलर में नक्सलियों द्वारा CRPF जवानों को मारने की दिल दहला देने वाली झलक है, इसके अलावा इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से JNU के क्षेत्रों द्वारा देश के जवानों की मौत का जश्न मनाया जाता है। इंसानों को काटने के सीन से लेकर राष्ट्रगान गाने पर बच्चों को जलाए जाने, राजनीतिक हस्तियों की गोली मारकर हत्या करने और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने के सीन्स तक ने इस ट्रेलर को जबरदस्त बना दिया है।
ट्रेलर का मुख्य आकर्षण आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार है, जिसे बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने निभाया है। अदा ने किरदार में जो पूर्णता और ईमानदारी लाई है, वह उनके किरदार में साफ दिख रही है और इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक्ट्रेस का एक और सॉलिड परफॉर्मेस होने जा रहा है।
‘द केरल स्टोरी’ के पीछे की टीम की एक और रोंगटे खड़े कर देने वाली और असल जीवन पर आधारित फिल्म देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता बहुत ज्यादा है।
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
छत्तीसगढ़
नई वायु सेवा : अब एलायंस एयर की फ्लाइट भरेगी जगदलपुर-रायपुर के बीच उड़ान

बस्तर संभाग के जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा एक बार फिर से शुरू हो सकती है। फ्लाइट शुरू होने से बस्तर एक बार फिर से हवाई मार्ग से राजधानी रायपुर से जुड़ जाएगा।
जगदलपुर: बस्तर संभाग के जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा एक बार फिर से शुरू हो सकती है। इस रूट पर इंडिगो की फ्लाइट बंद होने के बाद अब एलायंस एयर अपनी सेवा शुरू करने दिलचस्पी दिखा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही एलायंस एयर अपनी सेवा शुरू कर देगा। फ्लाइट शुरू होने से बस्तर एक बार फिर से हवाई मार्ग से राजधानी रायपुर से जुड़ जाएगा।
दरअसल, इस रूट पर इंडिगो को केवल 60 प्रतिशत यात्री हवाई मार्ग से जुड़े थे, जिससे कंपनी को घाटा हो रहा था। ऐसे में 28 अक्टूबर से इंडिगो ने इस रूट पर विमान सेवा बंद करने का निर्णय ले लिया था। हालांकि हैदराबाद के लिए विमान सेवा जारी है। वहीं जगदलपुर से जबलपुर, बिलासपुर, दिल्ली के लिए इंडिगो ने अपनी सेवा जारी रखी है। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मुताबिक, एलायंस एयर इस रूट पर फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही सेवा का लाभ लोगों को मिल पाएगा।
अब लोगों को मिलेगा फायदा
उल्लेखनीय है कि, फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती थी। हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर और फिर रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से हैदराबाद के लिए चलती थी। वहीं इंडिगो को रायपुर के लिए एवरेज 60 प्रतिशत यात्री ही मिल रहे थे। इंडिगो की सेवा बंद होने से बस्तर के लोगों को इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ा था। क्योंकि रायपुर तक हवाई सेवा के माध्यम से लोगों को आगे अन्य राज्य जाने में बड़ी आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाती थी। ऐसे में लोगों का समय बचता था। फ्लाइट बंद किए जाने के निर्णय से लोगों में काफी नाराजगी भी है। लेकिन अब एलायंस एयर की फ्लाइट शुरू होती है तो इसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा।
छत्तीसगढ़
Chhattisgarh News: कैसे पढ़ें सरकारी स्कूल के बच्चे, जब एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे 400 से अधिक स्कूल

Bastar News : छत्तीसगढ़ के बस्तर में सरकारी स्कूलों की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां के सरकारी स्कूलों में लगातार शिक्षकों की कमी बनी हुई है. वहीं, 400 से अधिक स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चलाए जा रहे हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 25 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है. लेकिन अभी भी बस्तर के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है. एक तरफ नए सत्र से बस्तर के सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी बेहतर परिणाम की भी बात कह रहे हैं. लेकिन, सामने आई सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है. आदिवासी इलाका होने के कारण यहां के सरकारी स्कूल पहले से ही संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं.
400 स्कूलों पर एक शिक्षक
बस्तर के 400 से ज्यादा स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं. वहीं, 54 से ज्यादा स्कूलों में तो कोई शिक्षक ही नहीं है. एकल शिक्षक स्कूल में 5वीं तक के शिक्षा के लिए एक ही शिक्षक जिम्मेदार है. उस पर भी इन शिक्षकों की ड्यूटी गैर-शिक्षण कार्यों में लगा दी जाती है, जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. पिछले कई सालों से स्कूली छात्रों के रिजल्ट में कोई भी सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, नए शिक्षकों के आने से एकल शिक्षक वाले स्कूलों की संख्या जरूर कम हो गई है.
देश
Bastar The Naxal Story : देखें अदा की फिल्म का टीजर नक्सलियों को खत्म करने के लिए फांसी तक चढ़ने को तैयार,

अदा शर्मा एक और जबरदस्त स्टोरी के साथ बड़े पर्दे पर दहाड़ने आ रही हैं। अदा की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में अदा आपको खाकी पैंट और ब्राउन टी शर्ट में नजर आएंगी।
सिर पर उन्होंने स्कार्फ रखा है। टीजर में दरअसल, अदा अपने किरदार और किस नक्सल को लेकर उनकी जो जंग है उसके बारे में बता रही हैं।
क्या है टीजर में
वह कहती हैं,’पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों में हमारे 8738 जवान शहीद हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15000 से ज्यादा जवानों की हत्या की। जवानों को नक्सलियों ने बहुत ही क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया था जेएनयू में। सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच? बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं, बड़े शहरों में बैठे वामपंथी। इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर। मैं नीरजा माधवन, आईपीएस वॉर अगेंस्ट नक्सल। जय हिंद।’
यूजर्स के रिएक्शन
टीजर शेयर करते हुए अदा ने लिखा, ‘एक कहानी जिसका रंग लाल है जो मासूम लोगों के खून से बनी है। बस्तर द नक्सल स्टोरी।’ अब तक टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक ने लिखा, मुझे यह फिल्म केरल स्टोरी से ज्यादा बड़ी हिट लग रही है। एक ने लिखा कि अदा आपका फिल्मों का चयन अब काफी गंभीर और अच्छा हो रहा है। एक ने लिखा फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
विपुल अमृतलाल शाह सनशाइन पिक्चर्स और आशिन ए साह प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं सुगिप्तो सेन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। बस्तर 15 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी।
-
देश4 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम4 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम4 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम4 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़4 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
क्राइम4 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
मनोरंजन4 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
छत्तीसगढ़4 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन