राजनांदगांव
राजनादगांव: किसान की 100 बोरा धान जलकर हुई राख, शासन से मुआवजे की मांग

डोंगरगढ़ :- राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड अन्तर्गत आने वाला ग्राम कोलेन्द्रा में कृषक प्यारेलाल वर्मा के खलिहान में रखी लगभग 100 बोरा धान की फसल करंट लगने से जलकर राख हो गई ।
किसान पर टूटा कहर , शासन से मुआवजे की मांग
बीती रात अचानक लगी आग ने खलिहान में रखी धान के भारे में आग पकड़ ली आग़ इतनी तेजी से फैली कि किसी को कोई अवसर नहीं मिला की वह आग को बुझा ले आननफानन में कृषक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की बहुत कोशिश की किंतु वे कामयाब नहीं हो पाये।
फसल जलकर राख होने के बाद पास में रखे पैरावट तक पहुंच गई साथ ही पूर्व में धान की मिजाई कर रखे पैरावट में पड़ी आग फायर ब्रिगेड की सहायता से आज शाम 4 बजे बुझाई जा सकी किंतु जब तक किसान की सैकड़ो बोरे की फसल जो काटकर मिजाई करने के लिए खलिहान में लाकर रखी थी जलकर राख हो गई।
आग लगने की यह पहली घटना:
कृषक ने शासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में धान की मिजाई व कटाई का काम जोरों पर चल रहा है किंतु इस घटना ने इस पर ब्रेक लगा दिया है। क्षेत्र में आग लगने की यह पहली घटना है , जिसे लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। कृषक के हित में सभी ग्रामीणों ने भी शासन प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।
छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Rail Projects: कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाइन परियोजना को मिली मंजूरी, खनिज विकास निधि से 300 करोड़ रुपये स्वीकृत

कोरबा
प्रधानमंत्री 26 फरवरी को लगभग रु. 41,000 करोड़ की 2000 से अधिक रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।

प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रुपये 19,000 करोड़ से अधिक की लागत से 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री देशभर में लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।

प्रधानमंत्री जी छतीसगढ़ राज्य में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों का शिलान्यास तथा 83 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है । इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप मेंप्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे । 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए 'शहर के केंद्र'के रूप में कार्य करेंगे । इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी । इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी,बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं । साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा । इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा ।
इसके अलावा प्रधानमंत्री 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे । ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं । लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है । इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी औररेल यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा ।
इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा छतीसगढ़ राज्य में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास तथा रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास/लोकार्पण किया जा रहा है । इसके तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों तथा 83 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास/लोकार्पण किया जाएगा । माननीय प्रधानमंत्री जी के करकमलों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जा रहे स्टेशनो के शिलान्यास के लिए शामिल 17 स्टेशनों में कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराझरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद एवं भिलाई स्टेशन शामिल है ।
छत्तीसगढ़
रायपुर महापौर ऐजाज ढेबर ने उत्तर और दक्षिण दो विधानसभा सीट के लिए की दावेदारी

रायपुर. महापौर एजाज ढेबर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ढेबर ने दक्षिण विधानसभा और उत्तर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है. सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर ढेबर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि सोमवार को ही रायपुर ग्रामीण के लिए पंकज शर्मा ने दावेदारी पेश की है. बता दें कि पंकज शर्मा वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र हैं. सत्यनारायण शर्मा इस बार चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं. इसलिए उनके पुत्र पंकज शर्मा ने दावेदारी ठोक दी है.
-
देश4 years ago
TMC की जीत के बाद बंगाल में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्याओं से कांप उठा देश, देखें Video
-
क्राइम4 years ago
Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कमरे के अंदर जाते ही पुलिसवालों के उड़े होश
-
क्राइम4 years ago
पति ने बनाया पत्नी का Sex Video और जीजा को भेजा, हवसी जीजा ने भी किया कई बार बलात्कार, जीजा छत्तीसगढ़ में VIP बटालियन में है PSO!
-
क्राइम4 years ago
किराएदार के साथ पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पत्नी और उसके आशिक को दी दर्दनाक मौत
-
छत्तीसगढ़4 years ago
Chhattisgarh: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 गिरफ्तार, Porn Video डाउनलोड कर करते थे शेयर
-
क्राइम4 years ago
जिस्म की हवस में पागल हुई Chhattisgarh की महिला! प्रेमी संग मिलकर पति की दर्दनाक हत्या
-
मनोरंजन4 years ago
Radhe Full Movie Leaked For Free Download| सलमान खान की Radhe Movie हुई लीक
-
छत्तीसगढ़4 years ago
सहायक ग्रेड 3 सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 75000 रुपए मिलेगी सैलरी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन