प्रदेश में तीन लाख दस हजार 234 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 124 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 57 लाख 26 हजार 428 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 70 लाख 87 हजार 768 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 59 हजार 881 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 50 हजार 123 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 27 लाख 94 हजार 880 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 17 लाख चार हजार 875 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें   बिलासपुर में सरप्राइज चेकिंग: 138 संदिग्ध बुलेट की हुई चेकिंग, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले 81 बाईकों के विरुद्ध MV एक्ट की कार्यवाही...