Connect with us

रायगढ

Loksabha Chunav 2024: प्रशासन ने शुरु की लोक सभा चुनाव की तैयारियां, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शुरु

avatar

Published

on

रायगढ़।Loksabha Chunav 2024:  निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोक सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है l रायगढ़ लोक सभा की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दावा आपत्ति मंगाने की प्रक्रिया कल से शुरू हो जायेगी। इस सबंध में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।

कार्तिकेया गोयल का कहना था कि लोक सभा क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर नाम जुड़वाने व दावा आपत्ति के लिए 6 से 22 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान सबंधित मतदान केंद्र या फिर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें   प्रधानमंत्री 26 फरवरी को लगभग रु. 41,000 करोड़ की 2000 से अधिक रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।

Loksabha Chunav 2024: रायगढ़ लोक सभा में कुल 8 विधान सभा शामिल है जिसमें रायगढ़ जिले की 4, जशपुर जिले की 3 व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की एक विधान सभा शामिल है l वर्तमान में रायगढ़ जिले की 4 विधानसभा सीटों में से 8 लाख 90 हज़ार 977 मतदाता हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि विधान सभा चुनाव में जिन मतदान केन्द्रो में कम वोटिंग हुई है वहां जागरूकता लाने विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

रायगढ़: सीएम साय ने महतारी वंदन योजना की किस्त हितग्राही के हाथों से डलवाकर सुशासन का संदेश दिया

avatar

Published

on

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने सहज-सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी छवि की एक झलक मंगलवार को रायगढ़ में दिखी।

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सहज-सरल स्वभाव की एक और झलक मंगलवार को उस वक्त देखने को मिली जब वे रायगढ़ में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त जारी करने वाले थे। श्री साय ने खुद बटन दबाकर महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बजाय कार्यक्रम में मौजूद सरस्वती देवी यादव के हाथों में रिमोट थमा दिया। विष्णुदेव साय के आग्रह पर सरस्वती देवी यादव ने ही बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त के 652 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

यह भी पढ़ें   कैंसर होने पर मां हुई अस्पताल में भर्ती, मौका मिलते ही बेटी ने प्रेमी के साथ फरार…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की राशि जारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय के सुशासन की झलक देखने को मिली। मंच में उनसे मिलने पहुंची महतारी वंदन योजना की हितग्राही बोईरदादर की रहने वाली सरस्वती यादव को उन्होंने बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त की राशि जारी करने का आग्रह किया। जिस पर सरस्वती यादव ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की।

हितग्राही के ही योजना की राशि जारी करने का पहला मौका

यह भी पढ़ें   प्रदेश के इस गांव में हुआ जल सभा का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई अहम जानकारी

यह पहला मौका होगा जब किसी योजना के हितग्राही ने ही योजना की राशि जारी की है। मार्च 2024 से सहायता राशि अंतरण की शुरुआत की गयी। अब तक 10 किश्तों को मिलाकर कुल 6530 करोड़ का भुगतान प्रदेश की महतारियों को किया जा चुका है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

रायगढ़: गड्ढे में गिरा हाथी का शावक, वन विभाग और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से बचाया गया

avatar

Published

on

रायगढ़ में गड्ढे में गिरे हाथी के शावक को वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हाथी का शावक गड्ढे में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन विभाग के टीम के साथ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी के शावक को सुरक्षित बाहर निकाला। मामला धरमजयगढ़ वनमंडल के लैलूंगा रेंज के चिल्ला गुड़ा क्षेत्र का है।

हाथी बने साथी

वहीं पिछले सप्ताह अलग-अलग रेंज के डेढ़ सौ से अधिक हाथी एक ही जगह पर एकत्रित हुए थे। ऐसा ही एक वीडियो जिले से वायरल हुआ था। वीडियो में 50 हाथियों का दल मेन सिथरा मेन रोड को पार कर रेल लाइन की तरफ जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की गई थी।

यह भी पढ़ें   Bilaspur News: रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल में संस्कृत शिक्षक ने 14 वर्षीय छात्र को छड़ी टूटने तक बेरहमी से पीटा

जानकारी के अनुसार, जिले में 151 हाथी अलग-अलग रेंज के अलग-अलग बीट में विचरण कर रहे थे। जिले में हाथियों की बड़ी संख्या होने की वजह से वन विभाग, हाथी मित्र दल के अलावा हाथी टैकरों की टीम ड्रोन कैमरे के अलावा अन्य तरीके से हाथियों की हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। छाल रेंज के हाटी बीट में विचरण कर रहे 50 हाथियों के दल का एक वीडियो सामने आया था।

58 हाथियों का दल कर रहा था विचरण

छाल रेंज के हाटी बीट में विचरण कर रहे 50 हाथियों के दल में से ही एक हाथी का बच्चा कल सुबह वन विभाग के तालाब में नहाते समय पानी में डूबकर मर चुका था। इस घटना के बाद वन विभाग लगातार इस दल पर नजर बनाये हुए थे। अकेले छाल रेंज की बात करें तो यहां कुल 58 हाथी अलग-अलग बीट में विचरण कर रहे थे। इसी तरह बेहरामार में दो, छाल में एक, कुडुकेकेला में एक, बनहर में एक, लोटान में एक, औरानारा में एक, बोजिया बीट में एक हाथी विचरण कर रहा था। 58 हाथियों के इस दल में नर हाथी की संख्या 14, मादा हाथी 29 के अलावा 15 बच्चे शामिल थे।

यह भी पढ़ें   छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

साथी चुनने के लिए होते हैं एकत्रित

विशेषज्ञों की मानें तो हाथी अपनी बुद्धिमत्ता, घनिष्ठ पारिवारिक संबंधों और सामाजिक जटिलता के लिए जाने जाते हैं, और वे वर्षों तक अन्य व्यक्तियों और स्थानों को याद रखते हैं। वे एक तरल विखंडन-संलयन समाज में रहते हैं, जिसमें माता-संतान के बंधन से लेकर परिवारों, बंधन समूहों, कुलों, स्वतंत्र नरों और अजनबियों तक के रिश्ते फैले हुए हैं। अलग-अलग हाथियों के बीच विशेष संबंध जीवन भर बने रह सकते हैं। हाथी अपना साथी चुनने और संसर्ग के लिए भी एक जगह पर एकत्रित होते हैं।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छात्रा की संदिग्ध मौत : हॉस्टल के वॉशरूम में पड़ी मिली, स्कूल प्रबंधन पर लगे लापरवाही के आरोप

avatar

Published

on

रायगढ़ के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। NSUI कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

रायगढ: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। छात्रा हॉस्टल के वॉशरूम में सुबह बेहोश हालत में पड़ी मिली थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा श्रेया गबेल 12वीं कक्षा में पढ़ती थी।

दरअसल यह पूरा मामला पटेल पाली में स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल का है। जहां के 12वीं कक्षा की छात्रा श्रेया सुबह हॉस्टल में वॉशरूम गई थी। काफी देर तक वॉशरूम का दरवाजा नहीं खुला तो छात्राओं ने वार्डन को उसकी जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ जहां छात्रा जमीन पर बेहोश पड़ी थी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें   सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली : गेट पास के नाम पर मरीजों के परिजनों से लिए पैसे, तीन सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

स्कूल प्रबंधन पर लगे लापरवाही के आरोप

घटना की जानकारी होने के बाद NSUI के छात्र स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। NSUI कार्यकर्ताओं का कहना था कि, स्कूल प्रबंधन के मामले को दबाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी काफी देर के बाद पुलिस को दी गई। कार्यकर्ताओं ने जूट मिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले में प्रबंधन का कहना है कि, हॉस्टल से सूचना मिलने के बाद तुरंत छात्रा को अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है प्रबंधन जांच में सहयोग कर रहा है।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending