Connect with us

गरियाबंद

पुलिस अधीक्षक द्वारा नया वर्ष के उपलक्ष्य में पत्रकारों से की गई चर्चा

avatar

Published

on

वर्ष 2021 में किए गए कार्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 3 जनवरी 2022 को चर्चा की गई जिसमें एसपी कोरिया ने बताया कि वर्ष 2021 में IPC में कुल 2477 मामले कायम किए गए हैं, सट्टा में 89, जुआ में 210, आबकारी एवं एनडीपीएस में पिछले वर्ष क्रमशः 396 एवं 38 की जगह इस वर्ष 1061 एवं 142 अपराध कायम किए गए है। निजात अभियान के तहत विगत 06 माह में भारी संख्या में अपराध कायमी की गई है। वहीं अपराध में लगाम लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक 7727 अपराध जिसमें IPC के 2477 शामिल है कायम किया गया है, जिसमें 151 द.प्र.सं 860, 110 द.प्र.सं 153, 109 द.प्र.सं 159 एवं 107, 116 द.प्र.सं 6486 कायम किया गया।

यह भी पढ़ें   बिलासपुर: 09 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कप्तान ने बताया वर्ष 2021 के प्रथम 06 माह कोरोना जैसी महामारी के कारण पुलिस के सामने काफी चुनौती होने के बावजूद कोरिया पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग दिखाई वही विगत 06 माह में निजात अभियान प्रमुख अभियान के तहत उभरा, इस अभियान ने सैकडों लोगो को नशे की बुरी लत से न सिर्फ बाहर लाया बल्कि उनकी कॉउंसिल कराकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा भी, अनेक जनजागरूकता कार्यक्रम किये गए, पोस्टर्स, वाल पेंटिंग एवं ढेरो आयोजन किये गए। पुलिस कप्तान द्वारा क्राइम मीटिंग में जोर देने पर बेहद कम समय मे शिकायत एवं मर्ग के मामलों का निराकरण हुआ है वहीं वर्तमान में गंभीर अपराधों में महज 05 प्रतिशत ही अपराध लंबित है जिसे जल्द से जल्द निराकरण करने का हरसंभव प्रयास जारी है। अंत मे एसपी कोरिया संतोष कुमार सिंह ने सभी पत्रकारो को नव वर्ष की बधाइयां दी। उक्त चर्चा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कविता ठाकुर उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें   पुरानी पेंशन योजना को लेकर ल‍िया गया न‍या फैसला, इस तारीख तक फार्म नहीं भरा तो नहीं म‍िलेगा पेंशन का फायदा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरियाबंद

निजात अभियान के तहत् सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही

avatar

Published

on

थाना- सरकंडा , जिला- बिलासपुर (छ.ग.)

अप क्र.- 155/2024
धारा- 20बी, एनडीपीएस एक्ट।

** निजात अभियान के तहत् सरकण्डा पुलिस की
कार्यवाही।

  • * अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला
    आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
    ** आरोपी के कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ गांजा
    किमती 12000/-रू किया गया जप्त।
    ** आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की
    गई कार्यवाही।
    ** थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध
    लगातार की जायेगी कार्यवाही।

नाम आरोपी –

1- दुर्गेश साहू पिता गोकुल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी
मिश्रा मोहल्ला जबड़ापारा थाना सरकण्डा जिला
बिलासपुर (छ.ग.)।

विवरण – पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुरसंतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु “निजात’ अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 29.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये चांटीडीह पीपल पेड़ के नीचे बैठा है, उक्त सूचना से अति. अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकडा) पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्गेश साहू निवासी जबड़ापारा का बताया जिसका तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा करीब 1 कि.ग्रा. किमती 12000/- रु. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें   विकास कार्यों की तेज रफ्तार शुरूआत के बाद अब योजनाओं के तेज रफ्तार क्रियान्वयन की तैयारी
Continue Reading

क्राइम

बिलासपुर: 09 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

avatar

Published

on

थाना रतनपुर जिला बिलासपुर : प्रमोद राव मराठा उर्फ भोला पिता स्व. जुलाब राव उम्र 38 वर्ष निवासी तेलंगापारा रतनपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है।

इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कोटा के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं ।

इसी कड़ी में दिनांक 09/01/2024 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम तेलंगापारा रतनपुर का एक व्यक्ति अपने घर के ऑगन में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा हैं।

यह भी पढ़ें   नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति के घर के ऑंगन से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के जरीकेन में भरा 09 लीटर कच्ची महुआ शराब रखे हुये मिला।

उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद राव उर्फ भोला निवासी तेलंगापारा रतनपुर का होना बताया।

जिसके द्वारा शराब रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Continue Reading

क्राइम

SBI एटीएम मशीन को तोडकर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी चढ़ा तोरवा पुलिस के हत्थे, CCTV भी निकालकर साथ ले गया था…

avatar

Published

on

बिलासपुर| प्रार्थी विरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला कार्यवाहक ट्रांजेक्शन सालूशन इंटरनेश्नल प्रायवेट लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा दिनांक 01.08.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा पुराना पावर हाउस स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में चोरी करने की नीयत से एटीएम बूथ में लगे दो कैमरा एवं एटीएम मशीन का डोर को तोड़कर क्षतिग्रस्त करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 398 / 2023 धारा 457,380, 511, 427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह(भापुसे) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के लिए थाना प्रभारी तोरवा सुरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार की गई जो पुलिस टीम द्वारा एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से आरोपी की पहचान क्षेत्र के निवासियों से कराई गई जो उक्त आरोपी के छोटू उर्फ तुषार मरावी निवासी पावर हाउस तोरवा बिलासपुर छ. ग. होना पता चला जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रिपोर्ट के महज 24 घंटो के भीतर पावर हाउस तोरवा से पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर नशा करने के लिये एटीएम में घुसकर चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया तथा पूर्व में भी रेलवे कर्मचारी की मोटरसायकल हीरो होंडा डॉन सीजी 04 सीबी 0486 को कासिमपारा से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ( पूर्व में चोरी की गई ) मोटरसायकल रॉड पेचकस पाना तथा एटीएम बूथ से निकाले गये 01 नग सीसीटीवी कैमरा को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें   बटनदार चाकू रखकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार सउनि भारत सिंह मरकाम प्र.आर. प्रमोद कसेर, साहेब अली, आर. लक्ष्मी कश्यप एवं उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा|

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending